प्रयागराज, अप्रैल 10 -- प्रयागराज। यमुनानगर जोन में डीसीपी कुलदीप सिंह गुनावत ने एक साथ 400 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इतने बढ़े पैमाने में एसआई से लेकर हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के तबादले होने से पुलिसकर्मियों में खलबली मची है। सूत्रों की मानें तो लंबे समय से एक ही थाने में तैनात पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है। आलाधिकारियों के समीप लगातार शिकायतें भी मिल रही थी। डीसीपी ने कानून व्यवस्था में सुधार लाने और आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक साथ 400 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...