बक्सर, जुलाई 25 -- पेज तीन के लिए ----- मातम रोजगार के सिलसिले में तीन माह पहले से सऊदी अरब गये थे मां को गहरा आघात लगा और उनकी तबीयत खराब हो गई थी चौसा, एक संवाददाता। प्रखंड के डिहरी पंचायत के खड़गपुरा गांव में गुरुवार को हुई एक दुखद घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। यहां एक साथ मां और बेटे के शव को सुपुर्दे खाक किया गया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि खड़गपुरा गांव के रहने वाले नूर हसन अंसारी का पुत्र इमामुल हसन अपने जुड़वां भाई एजाजुल हसन के साथ रोजगार के सिलसिले में तीन माह पहले से सऊदी अरब गये। दोनों वहां एक निजी कंपनी में काम कर अपने परिवार का सहारा बने थे। इसी दौरान बीस दिन पहले एक सड़क दुर्घटना में इमामुल घायल हो गया था, बाद में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां आसमां खातून को गहरा आघात लग...