शाहजहांपुर, सितम्बर 12 -- पुवायां। सड़क दुर्घटना में प्रवीण और उनके बेटे ऐश कुमार की मौत से उनकी पत्नी आरती सदमे में हैं। परिवार का दीपक बुझ गया है और घर में गम का सन्नाटा छा गया है। प्रवीण के पिता विजय बहादुर की असमय मौत छह साल पहले हो चुकी थी, अब सड़क हादसे में प्रवीण, बेटे और मां की मृत्यु ने घर को वीरान कर दिया। आरती और उसकी मासूम बेटी सोनम के सामने भरण-पोषण का संकट पैदा हो गया है। गांव में घटना की खबर फैलते ही लोग घर के बाहर इकट्ठा होकर परिजनों को सांत्वना दे रहे थे। देर शाम तक घर में शोक संतप्त माहौल बना रहा। हादसे ने पूरे इलाके में मातम फैला दिया है और ग्रामीणों के चेहरे पर दुख साफ झलक रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...