वाराणसी, फरवरी 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। माघ पूर्णिमा से एक दिन पहले मंगलवार को महाकुम्भ के पलट प्रवाह का दबाव कम करने के लिए श्रद्धालुओं को दूसरे मार्गों से घुमाकर विश्वनाथ मंदिर और घाट की ओर भेजा जा रहा था। महमूरगंज और सिगरा से आने वाले पैदल श्रद्धालुओं को सीधे रथयात्रा से कमच्छा, इधर गुरुबाग से कमच्छा की ओर भेजा जाता रहा। यह लोग भेलूपुर होते हुए सोनारपुरा के रास्ते मंदिर जंगमबाड़ी से शिवाला के बीच गलियों से घाटों की ओर पहुंचे। इसके बाद घाट से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के लिए लगी कतार में जुड़ते गये। इसी तरह लंका से आने वाले लोगों को भी अस्सी, शिवाला, सोनारपुरा के रास्ते जुड़ी घाट की गलियों की ओर से भेजा जाता रहा। लहुराबीर से होकर नई सड़क होते हुए गिरजाघर पहुंचने वालों को रामापुरा मार्ग पर भेजकर गलियों के रास्ते घाटों पर भेजा गया। ...