लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 2 -- दुधवा में बाघों का कुनबा एक साथ जंगल में विचरण करता दिखाई दिया है। कुनबे में तीन बाघ हैं, जिसमें एक बाघिन व दो उसके शावक जैसे लग रहे हैं। वायरल वीडियों में बाघ जिस जगह पर दिखाई दे रहे है वह जंगल का किनारा है और खेतों से सटा हुआ है। मौसम आजकल जैसा सर्द ही है पर दुधवा प्रशासन ने वीडियों के दुधवा का होने की पुष्टि नहीं की है। फील्ड निदेशक एच राजा मोहन का कहना है कि वीडियो की पृष्टिभूमि दुधवा की लगती है पर वह कहां पर शूट किया इसकी जानकारी नहीं है। सोमवार को तीन बाघों के जंगल में टहलते हुए का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। वीडियो दुधवा का बताया गया है। वीडियो में मौसम व स्थान तो दुधवा जैसा ही लग रहा है। वीडियो में तीन बाघ दिखाई दे रहे हैं, जिसमें माना जा रहा है कि एक बाघिन है और दो उसके शावक हैं। वीडिय...