सुपौल, मई 4 -- करजाईन बाजार, एक संवाददाता। शुक्रवार की रात करजाईन बाजार में एक साथ चार दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित हजारों के सामान चोरी कर ली। चोर बाजार स्थित दो किराना, एक दवा एवं एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकानों में चोरी की। इस संबंध में किराना दुकानदार उपेंद्र साह एवं चंद्रदेव साह, दवा दुकानदार राम, भजन मेहता एवं इलेक्ट्रॉनिक दुकानदार शंकर मेहता ने बताया कि अन्य दिनों की तरह हमलोग रात में 9 बजे दुकान बंद कर घर सोने चले गए। सुबह जब दुकान खोलने आया तो देखा एक साथ चार दुकान का ताला टूटा हुआ था। फिर सभी दुकानों के अंदर देखने पर उपेंद्र साह के किराना दुकान से चार डिब्बा सिगरेट और पांच डिब्बा पान मसाला तथा तीन हजार नगदी गायब है। दूसरे किराना दुकान से कुछ भी ले जाने में असफल रहा। दवा दुकानदार राम भजन मेहता ने बताया कि मेरे दवा दुकान क...