संभल, दिसम्बर 21 -- आगरा-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। शनिवार को जब पोस्टमार्टम के बाद मृतकों के शव गांव कमालपुर और बहजोई में काली मंदिर रोड घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। एक साथ पिता, मां और मासूम बेटे समेत चार लोगों की मौत की खबर से हर आंख नम थी। गांव में सन्नाटा पसरा रहा और जिस घर में कल तक खुशियों की चहल-पहल थी, वहां मातम और चीत्कारों का माहौल बन गया। शनिवार शाम चार बजे जैसे ही सुरेश कुमार, उनकी पत्नी विमलेश और मासूम बेटे प्रतीक के शव गांव कमालपुर पहुंचे तो परिजन बेसुध हो गए। महिलाओं की करुण चीत्कारें सुनकर गांव के लोग भी अपने आंसू नहीं रोक सके। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक सुरेश कुमार का कक्षा नौ में पढ़ने वाला बड़ा बेटा शिवम जो हादसे के समय बहजोई में ही था और 13 वर्...