जामताड़ा, सितम्बर 5 -- जामताड़ा। जामताड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराडीह (बिरनिया) रिवा पहाड़ी के पास छापेमारी कर अपराधी को दबोचा गया। गिरफ्तार अपराधी की पहचान जितेन मंडल (उम्र 19 वर्ष, पिता सुभाष मंडल, ग्राम मोहली, थाना नारायणपुर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन, तीन सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी लोगों को व्हाट्सएप नंबर पर आरटीओ ई-चालान, यूनियन बैंक और पैन कार्ड अपडेट करने के नाम पर धोखा देता था। वह लोगों को मोबाइल में एपीके फाइल डाउनलोड करने के लिए मजबूर करता था, जिसके जरिए वह पीड़ितों की गोपनीय जानकारी हासिल कर ई-वॉलेट के माध्यम से साइबर ठगी करता था। इस मा...