नोएडा, जून 7 -- वित्तीय और तकनीकी मानकों में बदलाव होगा प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव रखा जाएगा नोएडा, प्रमुख संवाददाता। नोएडा प्राधिकरण में इस साल फरवरी महीने में लागू हुई एक समान नीति (यूनिफाइड पॉलिसी) में एक बार फिर संसोधन की तैयारी है। इस बार संशोधन छोटे व्यावसायिक भूखंड और दुकानों के लिए लगाए गए वित्तीय और तकनीकी मानक को लेकर है। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण में मांग आई है कि दुकान और छोटे भूखंड के लिए यह मानक न लगाए जाएं। अधिकारियों ने बताया कि इससे संबंधित प्रस्ताव नोएडा प्राधिकरण 11 जून को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में रखने की तैयारी है। इसके पहले शेयर होल्डिंग में बदलाव और समय वृद्धि के मानकों से जुड़े यूनिफाइड पॉलिसी में बदलाव को बोर्ड से मंजूरी ली जा चुकी है। यूनिफाइड पॉलिसी तीनों प्राधिकरण में कामकाज को एकरुपता देने के ...