गौरीगंज, अप्रैल 10 -- अमेठी। जगदीशपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत रस्तामऊ गांव में तैनात सफाई कर्मी के गांव का निरीक्षण डीपीआरओ द्वारा करने पर गंदगी पाई गई। इस पर उसे निलंबित कर दिया गया है। वहीं ड्यूटी से गायब मिलने पर 19 सफाई कर्मियों के वेतन पर रोक लगाने का आदेश डीपआरओ मनोज कुमार त्यागी ने दिया है। उन्होंने कहा कि संचारी रोग की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...