सिमडेगा, फरवरी 22 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध लगातार छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। पिछले 13 फरवरी से 19 मार्च तक दर्जनों गांवों में चले इस अभियान में 948 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली भट्ठी को भी पुलिस ने नष्ट किया। एसपी सौरभ कुमार ने अवैध शराब बिक्री की रोकथाम एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। उन्‍होंने बताया कि अवैध शराब बिक्री के खिलाफ पुलिस का छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...