संभल, जून 18 -- ब्लाक बनियाखेड़ा के गांव बनियाखेड़ा में बाल्मीकि बस्ती की ओर पिछले एक सप्ताह से लाइट नहीं आ रही है। जिससे आधा गांव अंधेरे में डूबा है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर फुंक गया था। लगातार शिकायत की जा रही है। इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। जबकि शासनादेश के अनुसार फुंका ट्रांसफार्मर 24 घंटे में सही हो जाना चाहिए। इसके बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंगी है। एक सप्ताह से चक्की व समरसेबल व बिजली से चलने वाली सभी वस्तुएं बंद पड़ी है। मोबाइल चार्ज होने में खासी परेशानी हो रही है। गांव में लगा ट्रांसफार्मर है 100 केवी का है, जबकि इस पर करीब 170 कनेक्शन है। ग्राम...