हमीरपुर, दिसम्बर 20 -- मौदहा, संवाददाता। एक सप्ताह से पेयजल जलापूर्ति ठप्प होने से परेशान ग्रामीणों ने एसडीएम से फरियाद कर की। ग्रामीणों ने जलापूर्ति शुरू कराने की मांग की। परेशान ग्रामीण नलकूपों से पानी लाकर प्यास बुझाने को मजबूर है। विकासक्षेत्र के रीवन गांव निवासियों ने एसडीएम करनवीर सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि एक सप्ताह से गांव मे पेयजल संकट से वह लोग परेशान है। गहबरा चौकी में स्थित ट्यूबवेल से गांव के लिए पानी सप्लाई होता है। 'जिसकी मोटर जल जाने से सप्लाई बाधित है। यह भी बताया कि वहां जो कर्मचारी रहता है। वह वेतन भोगी है, उसका वेतन समय से न मिलने के कारण वह पानी की सप्लाई नही देता है। ग्रामीणों ने शीघ्र पानी की सप्लाई बहाल करने की जोरदार मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रामकिशन, अजय, राम भरोसी, जय मिलन, मोहित, पंचम लाल, सुखनं...