गौरीगंज, दिसम्बर 30 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत एक गांव निवासी किशोरी बीते 23 दिसम्बर को अपनी दो सहेलियों के साथ बारामासी बाजार में कपड़े खरीदने के लिए गई थी। उसकी सहेलियां तो वापस लौट आई लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। जिसके बाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गुमशुदगी दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने किशोरी के साथ बाजार गई उसकी सहेलियों से भी पूछताछ की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...