देहरादून, अक्टूबर 12 -- रुड़की। कलियर और धनौरी क्षेत्र में एक सप्ताह में 5 से अधिक बिजली के ट्रांसफार्मर चोरी हो चुके हैं। खेतों के नलकूप पर लगे ट्रांसफार्मर चोरी होने से किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो गया है। धान कटाई के बाद गेहूं और सरसों की बुवाई करने वाले किसानों को सिंचाई की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में किसानों की ट्रांसफार्मर चोरी होने से चिंता बढ़ गई है। वहीं ऊर्जा निगम ने सभी चोरी हुए ट्रांसफार्मर की संबंधित थानों और कोतवाली में तहरीर दी है, लेकिन किसी भी मामले में अब तक नहीं तो कोई कार्रवाई हुई है। यहां तक कि पुलिस ने एक भी मामले में केस दर्ज नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...