आरा, मार्च 4 -- आरा। भोजपुर में एसपी राज के निर्देश पर विभिन्न कांडों में फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पिछले एक सप्ताह में हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न कांडों के 413 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस की दबिश के कारण 62 अभियुक्तों ने सरेंडर कर दिया। इस तरह से पिछले सप्ताह कुल 475 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। एसपी की ओर से मंगलवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलता रहेगा। बता दें कि अपराध नियंत्रण को पुलिस मुख्यालय का पेंडिंग केस के निष्पादन के साथ ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कुर्की-जब्ती पर काफी जोर रहा है। इसे लेकर एसपी के निर्देश पर धरपकड़ के लिए लगातार विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ...........................