फरीदाबाद, दिसम्बर 14 -- फरीदाबाद। साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अभियान के दौरान एक सप्ताह में अलग-अलग 15 मामलों में 39 साइबर अपराधियों को पकड़ा गया। पुलिस ने ठगी की रकम बरामद कर पीड़ितों को राहत दिलाई है। फरीदाबाद पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के आदेश पर साइबर थानों की टीमों ने 6 से 12 दिसंबर के बीच यह कार्रवाई की। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार साइबर थाना एनआईटी में 6, सेंट्रल में 6 और बल्लभगढ़ क्षेत्र में 3 मामलों में गिरफ्तारियां हुईं। इन सभी मामलों में कुल 32 लाख 63 हजार रुपये बरामद किए गए हैं। पुलिस ने केवल गिरफ्तारी ही नहीं की, बल्कि पीड़ितों की शिकायतों पर भी तेजी से काम किया। एक सप्ताह के दौरान 287 साइबर शिकायतों का निस्तारण किया गया। साथ ही ठगी की रकम को आगे ट्रांसफर होने से रोकने के लिए 3 लाख 91 हजार 461 रुपये अ...