लातेहार, नवम्बर 24 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में डॉग बाइट की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। पिछले एक सप्ताह में 16 से अधिक लोग पागल कुत्तों के हमले का शिकार हुए हैं। यह आंकड़ा 16 नवंबर से 23 नवंबर तक की है। चंदनडीह, बारीडीह, चटनाही, डेमू, नावागढ़ और बारियातू क्षेत्रों से सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इन इलाकों में आवारा और आक्रामक कुत्तों का आतंक बढ़ गया है, जिससे राहगीरों और मवेशियों को लगातार खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कुत्तों को पकड़ने, टीकाकरण कराने तथा प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई है। इधर घायल लोगों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहा है।

हिंदी हिन...