गया, अप्रैल 21 -- पूर्व मध्य रेलवे के गया-डीडीयू,गया-धनबाद, गया-पटना रेल सेक्शन पर ट्रेनों में मानव तस्करों के खिलाफ रेलवे ने विशेष अभियान तेज की गई है। इस कार्य में जीआरपी और आरपीएफ की विशेष टीम को लगाया गया है। चलाये जा रहे अभियान में गया और गया-डेहरी सेक्शन पर एक सप्ताह में करीब 12 नाबालिग बच्चों को रेस्क्यू कराया गया है। इन बच्चों को दिल्ली व चेन्नई के होटलों में और जयपुर के चूड़ी करखनाने में काम कराने के लिए ले जाया जा रहा था। अभियान के तहत की गई कार्रवाई में मानव तस्करी में शामिल चार तस्करों को रेल पुलिस बल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रेल सूत्रों ने बताया कि रेल मार्ग से मानव तस्करी की शिकायत को रेलवे बोर्ड ने काफी गम्भीरता से लिया है। साथ ही इसपर शत प्रतिशत रोक लगाने के लिए अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया है। रेलवे बोर्ड के दि...