बोकारो, मई 15 -- चास प्रतिनिधि निगम क्षेत्र के जल श्रोतो को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर निगम प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दिया गया। शुक्रवार को निगम की टीम ने विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। अपर नगर आयुक्त ने सभी जोनल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के तालाब को चिन्हित करते हुए रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। कहा कि महतोबांध, सोलागिडीह तालाब को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। किसी भी सूरत पर जल श्रोतो पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...