फरीदाबाद, जून 29 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला पुलिस के तीनों साइबर थानों की टीमों ने साइबर ठगी के 42 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लाख 20 हजार 558 रुपये बरामद किए हैं। वहीं 201 शिकायतों का निस्तारण कर छह लाख 72 हजार 813 रुपयों को बैंक में फ्रिज करवाया गया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 21 से 27 जून तक साइबर थाना की टीमों ने 12 मुकदमों को सुलझाते हुए 42 साइबर ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन लाख 20 हजार 558 रुपये बरामद किए हैं। इसके साथ ही 201 शिकायतों का निस्तारण कर छह लाख 72 हजार 813 रुपये बैंक खातों में फ्रिज करवाए गए हैं। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कृष्णा, तेज़ भवन, अनिल, संजय, रॉकी, मुकेश, अतुल, मोहम्मद साहिद, असलम गोरी, सफ़न बेलिम, मोहम्मद रकिन, राजेश, सुनील, मनीष, बबलू मीणा...