प्रयागराज, जून 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कसारी मसारी में किराए के कमरे में फांसी लगाकर जान देने वाली शहनाज की एक सप्ताह बाद भी असली पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मृतका के पुरुष मित्र को भी पूछताछ के लिए हिरासत में नहीं ले सकी है। इसी युवक के वीडियो कॉल पर शादी से इनकार करने के बाद शहनाज से आत्महत्या की थी। शहनाज के परिजनों भी अब तक सामने नहीं आए हैं। पुलिस अब मोबाइल का सीडीआर की जांच में जुटी है। कसारी-मसारी में बीते 29 मई की भोर में किराये के कमरे में शहनाज ने गाजीपुर के अपने पुरुष मित्र से वीडियो कॉल पर कहासुनी के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुरुष मित्र ने ही पुलिस को फोन कर सूचना दी थी। युवक पहले से पुलिस को जल्द ही पूछताछ के लिए धूमनगंज थाने आने का बहाना बनाता रहा। अब वह भी अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गया है। उसने मुजफ्...