मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- क्षेत्र में जब से आंधी तूफान आया है तब से अभी तक किसानों को खेतों की सिंचाई को बिजली उपलब्ध नही होने से किसानों की फसले पूरी तरह से सूख रही है। क्षेत्र में 19 अप्रैल को आए भयंकर आंधी तूफान ने बिजली विभाग को भारी क्षति पहुंचाई थी जिसमें सैकड़ों बिजली के खंबे टूट गये जिन्हे ठीक करने में समय लग रहा है। बिजली जेई ने बताया की पहली प्राथमिकता गांवों की लाईट बिजली को ठीक करने का काम चल रहा है बताया की आंघी में हजारों पेड़ गिरे थे जो ज्यादातर बिजली की लाईनों पर ही गिरे थे। पहले लाईनों पर गिरे पेड़ो को हटाया गया उसके बाद ही बिजली की लाईनों को ठीक करने का काम चल रहा है अभी तक गांव की लाईट वाली लाईनों को लगभग पूरा किया जा चुका है। बताया की एक दो दिन में खेतों की सिंचाई करने वाली बिजली को भी ठीक कर दिया जाएगा जब की किसानों ने ...