बहराइच, नवम्बर 12 -- नवाबगंज, संवाददाता। बुधवार को जानकी गांव मेले के समापन के अवसर पर मैं मेलार्थियों ने खूब खरीदारी की। नवाबगंज क्षेत्र के जानकी गांव में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर राप्ती नदी के तट जानकी गांव में लगे एक सप्ताह के मेले का बुधवार को समापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मेलार्थियों से मेला गुलजार रहा। भारत के पिपरहवा होलिया, मजगंवा, मलौनापुरवा , फुलटेकरा, भगंहर, सिरसिया, आदि गांवों सहित नेपाल क्षेत्र खडैचा, चौफेरी, गंगापुर, नयीबस्ती, संतलिया, नारायनापुर, भज्जी पुरवा, हलबलडोली, जाफर पुरवा आदि से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। वहीं मेले में जादू सर्कस झूला बच्चों का झूला कई प्रकार के झूले झूलते रहे। मेले में खाजा, रजाई, गद्दा, बर्तन खाने पीने, की दुकानें व कास्मेटिक, सहित तमाम दुकानों से आखिरी दिन लोगों ने जमकर खरीदा । मे...