गढ़वा, अक्टूबर 10 -- तोरपा, प्रतिनिधि। विद्यार्थी कला संगम तोरपा की ओर से शनिवार शाम को स्थानीय नगर भवन में एक शाम लता मंगेशकर के नाम स्वरांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसमें मशहूर गायिका माधवी मेहर, पिया, निसार समेत कई गायक गायिका लता मंगेशकर के गीतों की प्रस्तुति देंगे। आयोजन समिति के धर्मेंद्र कुमार, संतोष जायसवाल व सतीश शर्मा ने बताया कि क्लब की ओर से प्रत्येक साल 28 सितंबर को लता मंगेशकर के जन्मदिवस पर संगीतमयी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 28 सितंबर को दुर्गा पूजा होने के कारण विलंब से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम शाम सात बजे से शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया होंगे। श्रोताओं का प्रवेश निःशुल्क रहेगा। पास से ही प्रवेश मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...