बुलंदशहर, सितम्बर 29 -- भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जयंती एवं राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर जैन मंदिर परिसर में एक शाम लता दीदी के नाम शीर्षक से भव्य काव्य संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन काव्य मंच के तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार भगवत प्रसाद मिश्र ने की, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी कवि मनोज जैन मानव ने निभाई।काव्य संध्या में शहर के कई कवियों ने भाग लिया और अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से लता दीदी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में शिवकुमार सजल, सावन सिंघल, राधिका तायल, राम अवतार पाल, सचिन सागर, मानसी तायल, गेसू तायल, संजय पवार, अबूजर एवं मकसूद जालिब ने अपनी रचनाओं के माध्यम से बेटी और संगीत को समर्पित कविताएं प्रस्तुत कीं।श्रो...