रुडकी, अगस्त 30 -- श्री सनातन धर्म रक्षिणी सभा द्वारा पंच दिवसीय भगवान श्री गणपति महोत्सव में शुक्रवार रात एक शाम मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धालु माता के भजनों पर नाचते नजर आए। सिविल लाइंस स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा आज पूरा शहर भगवान गणपति के रंग में रंगा है। नगर में हो रहे विभिन्न आयोजनों से माहौल भक्तिमय हो गया है। उन्होंने कहा कि भगवान गणेश की कृपा नगर वासियों पर बनी रहे। सभा के प्रधान सुरेश कुमार अग्रवाल व सभा के मंत्री सौरव भूषण शर्मा ने कहा की सभी सनातनियों को सनातन धर्म के सभी पर धूमधाम के साथ मनाने चाहिए। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष भगवत स्वरूप, मुख्य पुजारी रोहित शर्मा, सचिन शास्त्री, उप प्रधान विष्णु अग्रवाल, सोहनलाल मित्तल, उप मंत्री ग...