बरेली, अप्रैल 27 -- क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च की ओर से शनिवार को एक शाम मसीही लिजेंड्स के नाम कार्यक्रम में मसीही गीतों के समूहगान की प्रतियोगिता हुई। मसीही गीतों को लिखने वालों की याद में एक क्वायर प्रतियोगिता भी चर्च प्रांगण में हुई। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को उन महान व्यक्तियों के गीतों से अवगत कराना था। कार्यक्रम में पॉप फ्रांसिस एवं पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस विशेष आयोजन का प्रारम्भ क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च के मुख्य पादरी सुनील मसीह की प्रार्थना से हुआ। उन्होंने सभी मसीही लिजेंड्स को श्रद्धांजलि दी। डॉ. डोनाल्ड.बी.लाल ने मुख्य अतिथि रेव्ह. राजीव मैसी, गेस्ट ऑफ ऑनर प्रमिला रॉय और मदन मोहन दास व सभी उपस्थित पादरियों का स्वागत किया। अफताब मसीह ने मसीही संगीत का हमारे जीवन पर अ...