बाराबंकी, अक्टूबर 7 -- बाराबंकी। पुलिस ने एक शातिर गिरोह का डी गैंग में पंजीकरण किया है। जिससे यह गिरोह अब पूरी तरह से पुलिस की नजर में आ चुका है। ऐसा गिरोह जिनके सदस्यों द्वारा एक से ही जनपद में लूट, डकैती, भाड़े की हत्या, फिरौती के लिए अपहरण, जाली नोटों की तस्करी, चेन स्नैचिंग, चोरी,नकबजनी, वाहन चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब तस्करी, साइबर अपराध, अवैध शस्त्र निर्माण, मूर्ति चोरी व वन्य जीव तस्करी, धोखाधड़ी आदि अपराध कारित किये गये हों, उनके विरुद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा डिस्ट्रिक्ट गैंग का पंजीकरण कर उन्हें डी-श्रेणी में रखकर सूचीबद्ध किया जाता है। फतेहपुर के प्रभारी निरीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर एक गैंग का डी-गैंग के रूप में पंजीकरण किया गया है। पुलिस ने बताया कि गैंग लीडर अर्जुन कश्यप पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम गोड़ियन पुरवा ...