रामपुर, सितम्बर 28 -- कोतवाली पुलिस ने इंदरपुर बाईपास पर अलग-अलग दिनों में मिले दो शवों में एक की शिनाख्त शनिवार को कर ली है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि दूसरे की शिनाख्त का प्रयास जारी है। बीते गुरुवार की सुबह कोतवाली पुलिस एक इंदरपुर बाईपास पर किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। पुलिस बे शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया था, लेकिन कोई भी व्यक्ति मृतक की शिनाख्त नहीं कर पाया था। इसी बीच अगले दिन यानि शुक्रवार की सुबह पुलिस को इसी बाईपास के नीचे एक व्यक्ति का ओर शव मिला। इस व्यक्ति की मौत पुल से नीचे गिरने के कारण हो गई थी। पुलिस ने इस शव को भिओ कब्जे में लेकर शिनाख्त करवाई थी और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। इसी के चलते प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि शुक्रवार की सुबह पुल के न...