लखीसराय, फरवरी 22 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से एक शराब तस्कर एवं चार शराबी को गिरफ्तार किया है। उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के झिझरिया पुल के निकट से वैशाली जिला निवासी सीताराम शाह के पुत्र राजेश कुमार, कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड गांधी टोला निवासी वकील साव के पुत्र धीरज कुमार, टाउन थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 14 निवासी स्व कुलदीप यादव के पुत्र लक्ष्मण कुमार, कवैया थाना क्षेत्र के आजाद नगर पचना रोड निवासी मुसहरी यादव के पुत्र तूफानी यादव को शराब पीने एवं किऊल थाना क्षेत्र के बिच्छवे रेलवे गुमटी के निकट से बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह बेलदरिया गांव निवासी राजा मिस्त्री के पुत्र सन्नी कुमार को 800 एम...