लखीसराय, अगस्त 19 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला उत्पाद पुलिस ने सोमवार को जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र से शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ छापेमारी की कार्रवाई में एक शराब तस्कर और चार शराबी को गिरफ्तार किया। इस दौरान 50 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब में भी बरामद किया। उत्पाद इंस्पेक्टर निर्मल कुमार ने बताया कि किऊल रेलवे स्टेशन से सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के धनौरी गांव निवासी कंपनी मंडल के पुत्र मोनू कुमार को 50 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला से बड़हिया थाना क्षेत्र के टाल शर्मा निवासी अमरेंद्र कुमार, कवैया थाना क्षेत्र निवासी सोपेंद्र कुमार, कवैया थाना क्षेत्र के लाली पहाड़ी से वार्ड संख्या 29 निवासी कपिल देव पासवान एवं पप्पू मंडल को शराब पीने के आरोप में ...