मुंगेर, सितम्बर 9 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार को हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने एक शराबी सहित तीन वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शराब के नशे में धुत रमनकाबाद निवासी गोरेलाल साह हंगामा कर रहा था। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया। वहीं न्यायालय मामले में फरार चल रहा दरियापुर गांव निवासी सुरेश मंडल, राजा कुमार तथा समदा गांव निवासी चमकलाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...