पिथौरागढ़, मार्च 6 -- न्यायालय से गैर जमानती वारंटियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का अभियान जारी है। गुरुवार को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक देवदार शिलिंग निवासी जय प्रकाश मोसाल पर चेक बाउंस से संबंधित 15 मामले दर्ज हैं।बार-बार समन भेजने पर भी आरोपी के पेश न होने पर संबंधित के खिलाफ वारंटी जारी हुआ। कोतवाल ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में पुलिस ने वारंटी को नगर निगम तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत पंजीकृत एक और वारंटी कृष्ण सिंह को गिरफ्तार किया है। टीम में ऐंचोली चौकी प्रभारी कमलेश जोशी, एसआई मनोज जलाल, एसआई ललित डंगवाल, कांस्टेबल होशियार सिंह, गोकुल मेहता शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...