रुद्रपुर, सितम्बर 19 -- दिनेशपुर, संवाददाता। नगर पंचायत दिनेशपुर ने एक ही व्यक्ति के नाम पर बने दो अलग-अलग मृत्यु प्रमाण पत्रों को निरस्त कर दिया। जांच में पाया गया कि वार्ड-7 निवासी तापस राय ने अपने पिता कालीदास राय की 7 सितंबर 2024 को मृत्यु का प्रमाण पत्र बनवाया, जबकि उसी वार्ड के सजल राय ने अपने ताऊ कालीदास राय की मृत्यु तिथि 6 सितंबर 2024 दर्शाते हुए प्रमाण पत्र बनवाया। दोनों प्रमाण पत्र एक ही सीआरएस पोर्टल से जारी हुए। मामले में धोखाधड़ी की आशंका और असली वारिस स्पष्ट न होने पर अधिशासी अधिकारी के आदेश पर दोनों प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...