गिरडीह, अक्टूबर 23 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गयी है। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के प्रेमनगर बनियाडीह निवासी 55 वर्षीय राजू दास है। राजू वर्तमान में अपने पूरे परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रहता था। वह इसी माह पिछले 12 अक्तूबर को प्रेमनगर बनियाडीह स्थित अपना घर आया हुआ था। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में मृतक राजू की पत्नी जयश्री देवी की शिकायत पर यूडी कांड अंकित कर लिया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। चर्चा है कि राजू की मौत शराब पीने से हुई है। वहीं उसकी पत्नी का कहना है कि उसके पति की तबीयत खराब थी और अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गयी। बुधवार को मुफस्सिल पुलिस ने मृतक राजू के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया और इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। क्या है मामला: ...