चतरा, नवम्बर 8 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के मंधनियां गांव की वृद्ध विधवा महिला शांति देवी ने चतरा पुलिस अधीक्षक को आवेदन सौंपकर पारदर्शी तरीके से न्याय करने की गुहार लगाई है। एसपी को दिए आवेदन में शांति ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि मेरे छोटे पुत्र पिन्टू विश्वकर्मा को झूठे आरोप में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस का आरोप है कि माओवादी पर्चा छापने, उनका समर्थन करने के साथ पिन्टू के द्वारा रंगदारी एवं लेवी वसूलने के साथ साथ क्षेत्र में आतंक फैलाने का कार्य किया जाता है। वहीं दिए आवेदन में पिन्टू की वृद्ध मां ने कहा है कि विगत दो नवम्बर को पुलिस मेरे पुत्र को उठाकर ले गई, और पुलिस के पदाधिकारी चार अगस्त को पिन्टू को लेकर मेरे घर आए और उसे कैश काउंटर के कुर्सी पर बैठाकर अपने साथ छपवाकर लाए गए पर्चे को दराज में रखकर ...