समस्तीपुर, जून 26 -- मोहिउद्दीननगर। एक वृक्ष मां के नाम कार्यक्रम गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय राजाजान में आयोजित की गई। मुख्य अतिथि बीईओ डाॅ. मधुकर प्रसाद सिंह ने गुरुवार को विद्यालय प्रांगण में कई फूलदार और फलदार पौधे लगाए। बीईओ ने कहा कि विद्यालय के बच्चों और उनके अभिभावकों में वृक्षों के महत्व और उनकी उपयोगिता के बारे में जागरूकता फैलाकर कार्यक्रम को सफल बनाये। उन्होंने प्रत्येक शिक्षकों से एक एक पेड़ लगाने की बात कही। मौके पर संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह, सरोज कुमार राय, एचएम सूचित्रलेखा कुमारी, युगल किशोर सिंह, रंजीत कुमार तमोली, उदय प्रसाद सिंह, संजय सिंह, पप्पू सिंह, मुकुंद सिंह, रविद्र राय,विनय कुमार, जुली कुमारी, अनीश कुमार, शंकर कुमार, धर्मेंद्र कुमार दास आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...