रांची, मई 8 -- रांची, संवाददाता। मोरहाबादी के समर्पण मिशन आश्रम में 100 डेज काउंटडाउन टू इंटरनेशनल डे ऑफ योगा कार्यक्रम के तहत 44वें योगा दिवस का आयोजन हुआ। राज्य के 21 केंद्रों से आए करीब 2500 प्रतिभागियों ने सुबह 6 से 7 बजे तक योगाभ्यास किया। कार्यक्रम का दूसरा सत्र दोपहर 3:30 से पांच बजे तक हुआ। इसमें एक विश्व और एक स्वास्थ्य के लिए योग पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने योग से आत्मबल, रोगमुक्त जीवन और मानसिक शांति पर प्रकाश डाला। इस बीच विभिन्न क्षेत्रों में योग और स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रहे प्रमुख लोगों को सम्मानित किया गया। इनमें आयुष विभाग के आयुक्त आयुष मंडल, सरलता ग्लोबल यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि, स्कूल ऑफ योग, आरयू के मनोज सोनी सहित कई वक्ता शामिल थे। अंतिम सत्र में स्वामी भवेशानंद ने योग की जरूरत पर प्रकाश डाला। मौके पर योग प्रशिक्षक...