भदोही, नवम्बर 3 -- भदोही, संवाददाता। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत पुलिस ने सोमवार को भी अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 220 वाहनों का चालान किया। जिला यातायात प्रभारी अनिल सिंह ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की रिपोर्ट के अनुसार देश में प्रतिवर्ष लगभग एक करोड़ 50 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवाते हैं। उसका सबसे बड़ा कारण नियमों का पालन ना करना है। ऐसे में जागरूकता को प्रदेश सरकार की ओर से एक से लेकर 30 नवंबर तक अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में सेमिनार, वर्कशॉप और रैली आयोजित किया जा रहा है। कहा कि सोमवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। एक वाहन को सीज करने के साथ ही 195 दो पहिया तथा 25 चार पहिया वाहनों समेत कुल 220 गाड़ियो...