भदोही, दिसम्बर 13 -- भदोही, संवाददाता। जिले की पुलिस ने दो वारंटियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 11 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। उधर, यातायात पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के आरोपों में एक वाहन को सीज करते हुए 101 दो पहिया एवं 12 चार पहिया वाहनों का चालान किया। कोइरौना थाने के एसआई कमल टावरी ने वारंटी ओम प्रकाश उर्फ डीएम निवासी रैयापुर को और दुर्गागंज के एसआई राजेश सिंह ने वारंटी श्यामजीत उर्फ बेचू निवासी टेवा को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। उधर, कोइरौना पुलिस ने बारीपुर से चार, चौरी पुलिस ने अनेगपुर से दो, दुरासी से दो, गोपीगंज ने अलमऊ से एक, तिलंगा से दो लोगों के साथ ही कुल 11 लोगों को शांति भंग की आशंका में पाबंद किया। सभी पर मारपीट एवं शांति में खलल का आरोप था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...