पौड़ी, मई 8 -- परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए स्कूली वाहनों की जांच की गई। पौड़ी बुआखाल पाबो मार्ग व सत्याखाल मार्ग पर चेकिंग के दौरान 35 से 40 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 6 वाहनों का चालान किया गया जबकि एक वाहन की फिटनेस नहीं होने पर वाहन को सीज किया गया। इस मौके पर आरटीओ (प्रवर्तन) अरविंद पांडेय, दीपक नौटियाल, मुख्तार, सूरज सिंह आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...