मुंगेर, दिसम्बर 22 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने एक वारंटी सहित तीन शराबी को गिरफ्तार किया। उपरोक्त बातों की जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कई महीनों से फरार चल रहा सिंहपुर गांव निवासी कुर्की वारंटी देवेंद्र चौधरी को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वही अनुमंडल कार्यालय मार्ग स्थित एक नंबर पुल के समीप से पुलिस की गश्ती टीम ने शराब के नशे में भैयाराम टोला निवासी धनराज कुमार, सुमित कुमार तथा मनोज कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...