मधेपुरा, अक्टूबर 10 -- कुमारखंड। श्रीनगर थाना पुलिस ने एक वारंटी व एक अन्य मारपीट मामले के आरोपी को छापामारी कर गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष राघवेंद्र नारायण ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को छापामारी कर एक मामले के वारंटी पुरैनी पंचायत निवासी मो जावेद को गिरफ्तार कर लिया। वहीं श्रीनगर वार्ड 5 निवासी मारपीट मामले के आरोपी विनोद राम को छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी को पुलिस हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...