साहिबगंज, नवम्बर 2 -- एक वारंटी को गिरफ्तार कर भेजा जेल पतना। रांगा थाना के बड़ा रांगा निवासी ठेमका टुडू उर्फ जोसेफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार यादव ने दी है। उन्होंने बताया कि ठेमका टुडू के खिलाफ गैर जमानती वारंटी जारी हुआ था। सत्संग आश्रम के ऊपरी तले में लगी अगलगी की पुलिस ने की जांच बरहड़वा,प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में बने संतमत सत्संग आश्रम के ऊपरी तले के एक कमरे में शनिवार की शाम करीब सात बजे आग लग गई। आश्रम के सचिव जिया लाल साह ने बरहरवा थाना में आवेदन देकर आशंका जताई है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगाई होगी। उन्होंने पुलिस से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। सचिव ने बताया कि घटना के समय कमरा बाहर से बंद था, ...