बहराइच, जून 17 -- बहराइच,संवाददाता। जिले में बालश्रम उन्मूलन की कवायदें अपेक्षित सफल नहीं हो रही हैं। प्रयास के बाद भी बालश्रम कराने वालों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। अंतर्रराष्ट्रीय बाल निषेध सप्ताह कार्यशाला में विभाग की ओर से रिपोर्ट रखी गई। इसमें 164 बालश्रमिकों को मुक्त कराने का दावा किया गया है। 84 सेवायोजकों पर कार्रवाई भी विभाग ने की है। जिला टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता कर रहे सीडीओ मुकेश चंद्र ने कहा कि बालश्रम करवाना कानून अपराध है। अभिभावक भी अपने बच्चों के भविष्य के प्रति ईमानदार बनें तो विभाग भी इस पर अंकुश लगाने को कठोर कार्रवाई करें, ताकि सेवायोजकों में भी कार्रवाई का डर बना रहे। श्रम विभाग ने बताया कि एक वर्ष में जिला टास्क फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा 133 निरीक्षण करते हुए 164 बाल श्रमिकों को कार्य से अवमुक्त कराया गय...