मुरादाबाद, अगस्त 19 -- एक महिला से उसके पति ने दूसरी शादी के लिए तलाक मांगा है। थाना क्षेत्र के गांव की युवती ने बताया की वह मुरादाबाद के एक निजी अस्पताल में काम करती थी, जहां उसकी मुलाकात अमरोहा देहात के गांव नन्हेडा निवासी युवक से हुई। प्रेम प्रसंग के बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी को एक वर्ष का समय हुआ है उसके पास डेढ़ माह की एक बच्ची भी है। महिला को पता चला कि पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। और अब वह विवाहिता को छह लाख का आफर देकर तलाक देने को कह रहा है। पीड़िता मंगलवार को थाने पहुंची उसने पति को तलाक देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुधवार को थाने बुलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...