भागलपुर, जून 30 -- बाईपास थाना क्षेत्र के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत बैजानी पंचायत के वार्ड नंबर सात, फुलवरिया गांव में मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या से ग्रामीणों और राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। बारिश और घरों के गंदे पानी के कारण सड़क पर लगभग दो फीट पानी जमा हो जाता है, जिससे पैदल यात्री और अमरपुर मुख्य सड़क मार्ग की ओर जाने वाले वाहन चालकों को दिक्कत होती है। कई बार वाहन जलजमाव में फंस जाते हैं, और दोपहिया वाहन फिसलकर गिर रहे हैं। हालांकि, सड़क और नाला का निर्माण एक वर्ष पहले हुआ था, फिर भी जलजमाव की समस्या बनी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जलजमाव का मुख्य कारण नाला के पास कूड़ा-कचरा डालना और कुछ स्थानों पर सड़क का अतिक्रमण है। बैजानी पंचायत के मुखिया नवल कुमार सिंह ने बताया कि नाला में कूड़ा-कचरा भरने से जलजमाव हो रहा है। पहल...