मुजफ्फरपुर, जुलाई 18 -- मुशहरी। प्रखंड सभागार में शुक्रवार को सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के साथ सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ चंदन कुमार ने बैठक की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि बोचहां विधानसभा अंतर्गत मुशहरी के 182 मतदान केंद्रों के कुल 1 लाख 88 हजार 901 मतदाताओं में से 1 लाख 70 हजार 101 मतदाताओं का गणना फॉर्म अपलोड किया जा चुका है। शेष लगभग चार हजार पेंडिंग मतदाताओं के फॉर्म अपलोडिंग का कार्य जारी है। बैठक में राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर राय, जदयू अध्यक्ष गौरव कुमार नन्हे, भाजपा अध्यक्ष कुमार सौरभ, बीस सूत्री अध्यक्ष श्रीकुमार सिंह, शत्रुघ्न सहनी, मो. जसीम सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...