बिजनौर, फरवरी 18 -- स्योहारा के मोहल्ला सोमवार के बाजार निवासी रोकी पुत्र मनोहर सिंह ने पुलिस में एक व्यक्ति के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया। उसका कहना है कि उक्त व्यक्ति द्वारा एक लाख 65 हजार का फर्जी लोन कराया गया, जिसकी जानकारी उन्हें नहीं दी गई। रॉकी का कहना है कि आकाश पुत्र नामालूम योगेश्वरी पत्नी नामालूम तथा एक मुस्लिम महिला जो स्योहारा के सफियाबाद की रहने वाली है। उनके द्वारा रंजीता और टिंकू की मुलाकात में È2024 में कराई गई। इन लोगों ने रंजीता से कहा कि उसे पैसे की जरूरत है। वह बैंक से लोन करा देंगे। इसके लिए इन लोगों ने आधार कार्ड, अन्य कागजात, गूगल पे का पासवर्ड इत्यादि मालूम कर लिया। जब उनके फोन पर लोन का मैसेज आया। तब उन्होंने आकाश से संपर्क किया। पहले तो आकाश ने मिलना उचित नहीं समझा, परंतु फिर फोन पर उसने कहा कि वह इस लोन को अ...